Bakri Palan Kyun
अगर आप Bakri palan के बारे मेें सोच रहे है और bakri palan बिजेनस प्रारम्भ करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। Goat Farming in India ऐसा बिजनेस हॅै जिसे कोई भी थोड़ी सी लागत/पूंजी और जानकारी के साथ शुरू कर सकता है। साथ ही साथ बकरी पालन में जोखित और दूसरो बिजेनस से काफी कम है। वैसे तो आपको Bakri palan के अनेक बिजनेस प्लान मिल जायेंगे परन्तु जब तक व्यवहारिक ज्ञान नहीं होगा तब तक कोई भी बिजनेस को बड़ा रूप नहीं दिया जा सकता है।
गोट मीट की मांग India में हर जगह है तथा और मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है।
जहाॅ तक भारत में bakri palan ki jankari की व्यापकता का सवाल है हमें उसका जबाव सिर्फ इसी बात से मिल जाता है कि बकरे का मीट किसी भी धार्मिक विचारधारा या प्रतिबंध से मुक्त है अर्थात बकरे का मीट को सभी धर्मों, जातियों तथा सम्प्रदायों द्वारा खाने में व्यपकता से उपयोग किया जाता है। किसी तरह की धार्मिक पाबन्दी न होने के कारण बकरे का मीट अन्य मीटों की तुलना में अधिक लोकप्रिय है।