फार्म की स्थिति एवं कैसे पहुचें:-
फार्म पर पहुचनें के लिए आप को सर्वप्रथम लखनऊ आना होगा। लखनऊ हवाई, रेल तथा सड़क यातायात द्वारा सम्पूर्ण भारत से जुड़ा है। लखनऊ पहुचनें के पश्चात आप हैदरगढ़, वाराणसी या सुल्तानपुर (NH-56) जाने वाली बस में बैठकर मंगलपुर चैराहा (दूरी करीब 40 कि0मी0) पर उतर जाएं। मंगलपुर से बाॅयें हाथ पर मंगलपुर-कोठी मार्ग से आटो, टैम्पो या किसी अन्य साधन से त्रिवेदीगंज रेलवे स्टेशन होते हुए आर0वी0 गोट प्वाइंट, ग्राम व पोस्ट-मोहम्मदपुर, ब्लाॅक-त्रिवेदीगंज, जिला-बारांबकी, उ0प्र0 (दूरी करीब 4 कि0मी0) पहुचें।
अगर आपके पास स्मार्ट फोन है तो आप जी0पी0एस0 द्वारा भी फार्म की लोकेशन फांइड कर सकते हैं।